Uttarnari header

uttarnari

तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत, पांच घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब खबर देहरादून से सामने आ रही है। जहां बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी अनुसार, बीती देर रात कार सवार बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए थे और कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बुल्लावाला पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकलकर जोलीग्रांट अस्पताल  भिजवाया गया। वहीं, पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि घटना में यश और ऋषभ निवासी भारुवाला की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Comments