उत्तर नारी डेस्क
आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने है और कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे भी कमाये है। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी अनिल सिंह बिष्ट भी रातोंरात करोड़पति बन गये है। जिसके बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें, रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली निवासी अनिल सिंह बिष्ट शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते है। अनिल का कहना है अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है जिसमे वो 3 लाख 50 हजार रुपए की एंट्री फीस लगा कर गवां भी चुके है। वह 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है परन्तु अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन यूएई की टी 20 लीग के मैच में उन्हें शानदार सफलता मिली। इस मैच के दौरान उनकी बनाई टीम को 744 अंक मिले और उनका करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर लिया। अब उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि आ चुकी है।