Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : YouTube पर वापस आया Gulabi Sharara गीत

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड का बहु चर्चित कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा फिर यूट्यूब पर वापस आ गया है। शनिवार शाम करीब सात बजे जैसे ही यूट्यूब पर गुलाबी शरारा गाना सर्च किया और गाना फिर से दिखने लगा तो प्रशंसकों में उत्साह छा गया। वहीं, गुलाबी शरारा गाना वापिस आते ही लोकगायक इंदर आर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह आपकी ही दुआ और प्रयास था कि गुलाबी शरारा गाना फिर से यूट्यूब पर वापस आ गया है।

बता दें, अगस्त 2023 में यंग उत्तराखण्ड चैनल पर गुलाबी शरारा गाना लॉन्च किया गया था। जिसने पिछले कुछ ही महीनों में देश-विदेश तक अपनी सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। इस गाने में सिर्फ उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी लोगों ने रील बनाई। वहीं, गुुलाबी शरारा लोकगीतों में पहला ऐसा गाना बना जिसको 140 मिलियन यानी 14 करोड़ से अधिक लोगों ने पसंद किया। 

गौरतलब है कि यह गाना चर्चाओं में उस वक़्त ज्यादा आया जब नेपाल की कलाकार भाविका प्रधान ने इस गाने पर रील बनाई तो यह इंस्टाग्राम में ट्रेंड करने लगा। इसके बाद देश दुनिया के सेलिब्रिटी ने भी रील बनाई। जिसके बाद गाना बहुत ही चर्चाओं में आने लगा। लेकिन, इस गाने पर बुरी खबर तब आयी जब हाल ही में एक पुराने गढ़वाली गीत की धुन की कॉपी होने की वजह से यूट्यूब ने इस गाने स्ट्राइक करार देते हुए हटा दिया तो पहाड़ के लोकसंगीत जगत में बहस शुरू हो गयी थी। सोशल मीडिया में लोकगायक इंदर आर्या के समर्थन में मुहिम छिड़ गई। मामला कानूनी तूल पकड़ चुका था, जिसके बाद नौबत कानूनी स्तर तक जाने का हो चला था।

इसमें सबसे चर्चित नाम लोकगायक गजेन्द्र राणा का था। मामला जब ज्यादा ही गंभीर स्थिति बन आयी तो गजेंद्र राणा मीडिया के सामने आए और गुलाबी शरारा पर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि यूट्यूब की स्ट्राइक से उनका किसी भी प्रकार से लेना है, उन्होंने जो गीत गाया, कंपनी के लिए गाया और उसका मेहनताना लिया था। यह पूरी तरह चैनल का मामला है।



Comments