Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नरेश जोशी ने संस्कृत विषय से उत्तीर्ण की UGC-NET परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। इसी क्रम में अब खबर नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक से सामने आयी है। जहां तुषराड़ गांव निवासी नरेश जोशी ने संस्कृत विषय से यूजीसी नेट(UGC NET) के परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है।

बता दें, नरेश ने शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल से ग्रहण की। इसके बाद हल्द्वानी से बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय से शास्त्री और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कर्नाटक से बीएड किया। वर्तमान में नरेश काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संस्कृत विषय से ही एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, पिता किसान है जिनका नाम जगदीश चंद्र जोशी और माँ जानकी देवी गृहिणी है। 

Comments