उत्तर नारी डेस्क
जिंदगी कैसी है पहेली हाय...लोग सच कहते हैं जीवन बहुत छोटा होता है, कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। वैसे भी आजकल मौत जैसे दस्तक दे रही है वो काफी हैरान करने वाला है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड के देवप्रयाग जिले के राजस्व क्षेत्र हिसरियाखाल क्षेत्र से ऐसी ही दुःखद घटना सामने आई है। जहां प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में तैनात शिक्षिका की अचानक हार्ट अटैक से मौत हों गयी है।
जानकारी अनुसार, मूल रूप से रुड़की के राजेंद्र नगर निवासी रेनू (49) वर्षीय प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। हमेशा की तरह वह बीते सोमवार को स्कूल पहुंचीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उन्हें गंभीर हालत में बेस अस्पताल श्रीकोट में ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर सतवीर बिष्ट ने बताया कि अस्पताल से शिक्षिका की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।