Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस में शामिल हुए 161 आरक्षी

उत्तर नारी डेस्क 

लगभग एक वर्ष पहले उत्तराखण्ड पुलिस हुई नियुक्तियों के बाद 9 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 161 जवान पुलिस में शामिल हो गए हैं। इसी को लेकर आज एसडीआरएफ वाहिनी जोलीग्रांट में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें दीक्षांत परेड समारोह में पास आउट होने वाले नागरिक पुलिस के 161 रिक्रूट जवानों ने भाग लिया। बता दें कि 9 माह 14 दिन की कठिन ट्रेनिंग के बाद यह जवान उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।

ट्रेनिंग के दौरान जवानो को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ साथ शस्त्र प्रशिक्षण, न्यायलय, कानून, व साइबर क्राइम से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और अब यह जवान उत्तराखण्ड पुलिस में अपना अहम योगदान अदा कर सकेंगे। आज हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने इन जवानों को गोपनीयता की शपथ दिलाकर ईमानदारी व जनता से ताल मेल के साथ ड्यूडी करने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा व उत्तराखण्ड डीआईजी राजकुमार नेगी भी मौजूद रहे। वहीं पास आउट होने वाले जवानों के परिवार के सदस्य भी इस समारोह का हिस्सा बने।

Comments