उत्तर नारी डेस्क
कार्यक्रम सयोंजक अमित काला को खेल की मुहिम से जोडने के लिए युवाओं के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन भाबर क्षेत्र में किया गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन आये।
पंजा प्रतियोगिता 2024 में 65 वर्ग, 55 वर्ग COC प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें 65 वर्ग वजन में CoC लेफ्ट हैंड में विजेता राज आर्य, उपविजेता हिमाशु गुंसाई, ओपन वर्ग (all calagery) में विजेता रहे। 55 वर्ग (वजन) में प्रियांशु शाह विजेता, उपविजेता अनुज और 65 वर्ग में हिमांशु विजेता रहे।
कार्यक्रम संयोजक अनित काला, सिमरन कुकरेती, सर्वेंदु काला, अजय कुमार, गौरव पाडे, सरोज काला, शुभम कडंवाल, पिप्रांक सुंदरियाल, आयुष, AB फिटनेस कल्ब, आदि उपस्थित रहे।