Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की 3 लोकसभा सीट पर BJP ने घोषित किये प्रत्याशी

उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखण्ड की पांच सीटों में से तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। पार्टी ने मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताते हुए एक बार फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। टिहरी से महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर से अजय भट्ट प्रत्याशी होंगे। अब बची दो सीटों पर पार्टी को प्रत्याशी तय करना है। जिन पर पेंच फंसा हुआ है। पार्टी अब नए चेहरों को तवज्जो देगी या एक बार फिर पुराने चेहरे ही मैदान में नजर आएंगे इसको लेकर संशय बरकरार है। पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार संसदीय सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

बता दें, शनिवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें उत्तराखण्ड से आने वाली पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।




Comments