Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 10 ग्राम स्मैक और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ़्तार

उत्तर नारी डेस्क 


1️⃣- कोतवाली नगर

मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक महिला तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद

कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान लक्खीबाग निरंकारी भवन वाली गली मद्रासी कॉलोनी से पुलिस द्वारा एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। 

अभियुक्ता-रूना पत्नी मनोहर निवासी 15 रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर, उम्र 40 वर्ष।


2️⃣- कोतवाली विकासनगर 

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

दिनांक 26/03/2024 को वादी निवासी ग्राम जसोवाला थाना सहसपुर ने अपनी मो0सा0 चोरी होने के संबंध  में कोतवली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया था 


दि0 27/03/2024 को दौराने चेकिंग बस अड्डा देहरादून  रोड हरबर्टपुर से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त असरफ पुत्र वाजिद अली को चोरी की गयी मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त- असरफ पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम रुद्रपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र - 40 वर्ष


Comments