Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : तीन शातिर नकबजन तथा एक वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क



1️⃣- कोतवाली नगर

दिनाँक 27-03-2024 को वादी निवासी अपर नत्थनपुर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम में रखे सामान (काजू की पेटी, किसमिस पेटी, जीरा कट्टा) व गल्ले मे रखे रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था।

पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना को अंजाम देने वाले  अभियुक्तों को चोरी के माल व घटना में प्रयुकय वाहन संख्या: यू0के0-07- एफए-6067 के साथ गिरफ्तार किया गया। 


🔶विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण🔶


1- राहुल कुमार पुत्र बालेश्वर राम निवासी ग्राम सकडी बनोहली थाना मनीगढ जिला दरभंगा विहार हाल सिगंल मण्डी कुसुम विहार, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष 


2- राधेश्याम पुत्र स्व0 जयनाथ निवासी ग्राम मुस्काबाद जिला बलिया उ0प्र0 हालपता सिगंल मण्डी कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष 


3- रमेश कुमार उर्फ छोटे पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी मकान नम्बर 54 कुसुम विहार सिंगल मण्डी कोतवाली नगर देहरादून


🔶बरामदगी🔶

1- 01  पेटी किशमिश 10 किलोग्राम 

2- 01 पेटी काजू 12 किलोग्राम 

3- 01 कट्टा जीरा 30 किलो

4- 2500 रुपये नगद  

5- घटना में प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07-एफए-6067 एक्टिवा रंग सफेद 


2️⃣- थाना नेहरू कॉलोनी 

दिनांक 02.03.2024 को वादी शशांक जुयाल द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दिया गया । 

पुलिस टीम को मुखबिर खास के माध्यम से घटना में चोरी की गयी स्कूटी के देवबंद में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवबंद रोड स्थित मिलन रेस्टोरेंट के पास से स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएक्स-2826 के साथ अभियुक्त मुकुल कश्यप को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त:-मुकुल कश्यप पुत्र राजपाल निवासी सफेद हवेली वाली गली कायस्थवाडा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र  30 वर्ष


Comments