उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में नकली दवाओं को बनाने और बेचने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। वहीं, तेलंगाना पुलिस और ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ सिगड्डी सिडकुल स्थित एक फार्मा फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कुछ दवाईयां संदिग्ध और नकली पाए जाने पर फार्मा फैक्ट्री के मालिक समेत एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, तेलंगाना में हाल ही में एक एंटीबायोटिक दवा की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिसके बाद हैदराबाद के मलकपेट थाने में इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 274, 275 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद 28 फरवरी को तेलंगाना पुलिस की विजिलेंस और ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम कोटद्वार पहुंची। जहां 29 फरवरी को टीम ने कोटद्वार और कलालघाटी चौकी पुलिस के साथ मिलकर कोटद्वार के सिडकुल सिगड्डी स्थित दवा फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान दवा फैक्ट्री में लाखों रुपए की पशुओं की नकली दवाई बरामद किया गया। जिसके बाद फैक्टरी मालिक बीसद कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी गली नंबर एक चांदपुर मोहल्ला शांतिकुंज थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और सचिन प्रजापति पुत्र ओम सिंह निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा एक अन्य महिला को नोटिस दिया है। तेलंगाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का ट्रांजिट डिमांड लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बता दें, तेलंगाना से आए ड्रग इंस्पेक्टर जे किरन कुमार ने बताया कि इस दवा कंपनी के खिलाफ हैदराबाद में नकली दवाइयां भेजने का मुकदमा दर्ज है। ड्रग विभाग की टीम ने इस फैक्ट्री से बरामद नकली दवाइयों को जब्त कर लिया है।