Uttarnari header

तीन प्रकरणों में 8 पेटी अंग्रेजी देशी शराब मय दोपहिया वाहन सहित 3 शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्यवाही करते निम्न अभियुक्तों अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया:-

 प्रकरण  - 1

27 मार्च को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को देसी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 4 पेटी सहित रेलवे रोड ढालवाला से मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0स0: 39/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया 

नाम पता अभियुक्त

 राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून, (उम्र 32 वर्ष) 

बरामदगी विवरण

192 पव्वे देसी शराब जाफरान (कुल चार पेटी)


 प्रकरण-2

 27 मार्च को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी- नई जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को बिना नम्बर स्कूटी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 02 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस व्हिस्की सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मुनिकीरती पर मु0अ0सं0 - 40/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी- नई जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष 

 बरामदगी विवरण

1- 02 पेटी ऑफिसर चॉइस व्हिस्की कुल 96 पव्वे

2- स्कूटी बिना नम्बर 


प्रकरण  - 3

27 मार्च को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 143/1, एक गली नंबर 11 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 55वर्ष को स्कूटी नंबर UK14K8639 से देशी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 02 पेटी सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मुनिकी रेती पर मु0अ0सं0 - 41/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 143/1, एक गली नंबर 11 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 55वर्ष

बरामदगी विवरण

1- 02 पेटी देसी शराब जाफरान 

कुल 96 पव्वे

2- स्कूटी UK14K8639

Comments