उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन जंगली हाथियों ने गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें आती रहती है। वहीं बीते दिनों मामला कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र के रामपुर गांव से सामने आया था। जहां मंगलवार रात को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था ओर ग्रामीणों की फसल रोंद डाली थी। वहीं अब खबर दुगड्डा के ब्राह्मण बस्यूर गांव से सामने आया है।
जहां हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड से उठाकर पटक दिया है। बताया जा रहा है कि ब्राह्मण बस्यूर गांव निवासी निवासी महिमानंद (60) रोज नजीबाबाद मंडी से वाहन में सब्जी लेकर दुगड्डा आते हैं और सब्जी विक्रेताओं को बेचते हैं। इसके बाद वाहन दुगड्डा में ही खड़ा कर देते हैं। बीते बुधवार सुबह छह बजे महिमानंद बस्यूर गांव से वाहन लेने सुबह दुगड्डा आ ही रहे थे कि इसी दौरान गांव के मंदिर के समीप रास्ते में एक हाथी आ गया। महिमानंद ने शोर मचाया तो हाथी वहां से चला गया। वह जैसी की आगे बढ़े तो अचानक झाड़ियों से दूसरा हाथी निकलकर उनके सामने आ गया और उसने महिमानंद को सूंड से उठाकर खाई में फेंक दिया।
इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनके सिर और नाक पर भी गंभीर चोटें आई है। हिम्मत जुटाकर किसी तरह महिमानंद मुख्य सड़क तक पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी वन कर्मियों को दी।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बारे मे घायल महिमानंद ने बताया कि यदि हाथी उन्हें सड़क पर पटक देता तो उनका बचना मुश्किल था। वहीं दुगड्डा रेंजर प्रमोद डोबरियाल ने कहा कि सूचना पर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। घायल को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।