Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स ने होली मिलन समारोह के साथ काव्य गोष्ठी का किया आयोजन

उत्तर नारी डेस्क


ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति कोटद्वार के द्वारा मोटा ढांक में नंदन सिंह नेगी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम  के साथ काब्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के बतौर देउसे के महामंत्री रमा कांत कुकरेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि गेप्स सामाजिक संस्था अस्सी के दशक से नशामुक्त होली मिलन समारोह  का आयोजन करती आ रही है जो   प्रेरणास्पद के साथ सराहनीय है। 1981में संगठन के संस्थापक एवम प्रथम अध्यक्ष श्री राम भरोसा कंडवाल के निर्देशन में मालनी के तट पर स्थित ग्राम सभाओं में 21युवाओं की टोली के साथ नशामुक्त होली का आयोजन किया गया था जो कि आज भी निरंतर जारी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी आंचल एवम वैशाली के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ  किया गया। इस अवसर पर होली के गीतों के साथ काब्य पाठ भी किया गया। रमा कांत कुकरेती जी ने गढ़ भूमि में होली छाई रही, दिनेश चौधरी जी ने होली के दिन चार , होली खेल मनाए, मनमोहन कला जी ने, रंग में होली कैसे खेलें, सांवरिया के संग, रेखा ध्यानी ने मत मारो मोहन लाला पिचकारी ,नंदन सिंह नेगी ने जोगी आयो शहर में व्यापारी, इंजिनियर  जगत सिंह नेगी जी ने जपाकर जापाकर हरी ओम तत्सत, तो पुष्पा देवी जी ने हर फूलों से मथुरा छाई रही जैसे सुंदर गीतों  की प्रस्तुति देकर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर संस्थापक निदेशक आर बी कंडवाल ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री रमा कांत कुकरेती जी एवम सभी उपस्थित जनों  एवम संस्था के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए प्रेम एवम सौहार्द के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि होली का धार्मिक महत्व के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है । इस अवसर पर सर्दी का मोसम समाप्त होकर  वसंत में प्रवेश करता है जिसमें कीटाणुओं के प्रभाव  से बचने के लिए हम होलिका दहन करते हैं एवम अग्नि की परिक्रमा से हमारे शरीर में रोगग्रस्त कीटाणुओं का  भी नाश होता है। 

कंडवाल ने कहा कि हमें  अपने अंदर स्वयं के दुश्मन के रूप में  स्थित ईर्ष्या, द्वेष, डाह एवम अहंकार  जैंसी बुराई की होली जलाकर अपने आस पास के वातावरण को  स्नेहमय एवम सुखद व रंगमय बनाकर ही सुखनुभूति हो सकती है। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नंदन सिंह नेगी जी ने सभी को होली की शुभ कामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगत सिंह नेगी जी ने किया।

इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा देवी, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बड़थ्वाल, आंचल विष्ट, वैशाली, नंदन सिंह नेगी, राज किशोर मंगाई, एस पी डोबरियाल, रमाकांत कुकरेती, दिनेश चौधरी, मनमोहन काला, जगत सिंह नेगी एवम राम भरोसा कंडवाल आदि उपस्थित थे।

Comments