उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी क्रम में सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी दि ग्रेट’ की शूटिंग लैंसडौन में जारी है। जिसमें इस दौरान लैंसडौन के कई स्थानीय कलाकारों को भी अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
आपको बता दें, स्थानीय कलाकार रयात इकबाल, सक्षम खंडेलवाल, रीमा रावत, राहुल नेगी, खुशी, तुषार अरोड़ा, ऋषभ माहरा, कपिल अरोड़ा, सूरज माहरा ने बताया कि फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर के साथ काम करना उनके लिए सपना था जो अब जाकर साकार हुआ।
बताते चलें कि अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 8 मार्च से शुरू हो गयी थी जो कि अब तक जारी है। वहीं कलाकारों, सह कलाकारों व फिल्म यूनिट के लोगों के रुकने की व्यवस्था छह रिजोर्ट्स/होटलों में की गई है। फिल्म को लेकर क्षेत्रीय कलाकारों में भी उत्साह बना हुआ है।