Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मालनपुल के पुनर्निर्माण कार्य का MLA ऋतु खंडूडी भूषण ने क्षेत्र वासियों के साथ किया भूमि पूजन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटाढाक में आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मालनपुल के पुनर्निर्माण कार्य का आज विधानसभा अध्यक्षा और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने क्षेत्र वासियों के साथ भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त कोटद्वार वासियों की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूं।

गौरतलब है कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बहने वाली मालन नदी में बना पुल बीते वर्ष 13 जुलाई को भारी बारिश के चलते ढह गया था। इससे लगभग 30 गांवों की 50 हजार आबादी क्षेत्र का कोटद्वार शहर से सम्पर्क बाधित हो गया था। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से  पुनर्निर्माण की कवायद तेज कर दी गई। आईआईटी बीएचयू (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त मालन पुल का निरीक्षण किया और इसके लिए तैयार किए गए डिजाइन को हरी झंडी दी।

Comments