Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत SSP ने की बैठक

उत्तर नारी डेस्क 


30 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कोतवाली कोटद्वार में पहुँचकर अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों की बैठक लेने के साथ-साथ अन्तर्जनपदीय बैरियर,चैक पोस्टों व एसएसटी आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही महोदय द्वारा कोतवाली कोटद्वार के अतिरिक्त पुलिस की अन्य शाखाओं जैसे साइबर सैल, सीआईयू,कंट्रोल रूम आदि का भी निरीक्षण किया गया।  

सर्वप्रथम महोदय द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत बैठक की गयी। जिसमें बताया गया कि कस्बा कोटद्वार गढ़वाल का द्वार कहा जाने वाला एक घनी मिश्रित आबादी वाला व्यस्ततम शहर है। विभिन्न गतिविधियों के अतिरिक्त आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत यह शहर अत्यन्त संवेदनशील है चुनाव के दृष्टिगत इसकी संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है। जिसके दृष्टिगत प्रत्येक संदिग्ध/बाहरी व्यक्ति का भौतिक सत्यापन करने के साथ-साथ इन पर कड़ी नजर रखना नितान्त आवश्यक है। सक्रिय अपराधी एवं अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को निर्देशित किया गया। साथ ही सक्रिय अपराधियों की आजीविका के साधनों के बारे में जानकारी करते हुये उनके क्रिया कलापों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। सक्रिय अभियुक्त जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं उन पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही जिन शस्त्रधारकों ने अभी तक अपने अस्लाह जमा नही किये है उनके शतप्रतिशत अस्लाह जमा करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

शराब तस्कर, ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने हेतु अभी से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश, अवैध शस्त्र का भण्डारण किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रभावी चैकिंग कर कडी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा कोटद्वार शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु यातायात निरीक्षक कोटद्वार को प्रभावी रोड़ मैप तैयार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ-साथ जो वाहन स्वामी या अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देते है उन पर भी कार्यवाही करने हेतु कहा गया। 

आधुनिक युग में हो रहे साइबर क्राइम व आनलाइन धोखाधड़ी आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम/जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में समाज में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत नशे के दुष्परिणाणों से बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने के साथ साथ ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों /अभिभावकों से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्यवाही/कांउन्सलिंग करने के पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना कोटद्वार में बैठक लेने के पश्चात कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्जनपदीय बैरियर/चैक पोस्टों पर एफएसटी/एसएसटी में नियुक्त पुलिस बल को मौके पर चैक करते उनकी हौसला अफजाही करते हुये उन्हें उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ कर पूर्ण मनोयोग से सतर्क ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, मणिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार आदि अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments