Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में चप्पे चप्पे पर रहेगी आधुनिक CCTV कैमरों की निगरानी

उत्तर नारी डेस्क 


विधान सभा अध्यक्ष रितु खण्डूड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे एवं निदेशक बी.ई.एल मनोज जैन द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सी.सी.टी.वी कैमरों व आधुनिक कण्ट्रोल रूम का किया विधिवत लोकार्पण। जनपद के मुख्य मुख्य शहरों में बिछाया गया है हाईटेक सी.सी.टीवी कैमरों का जाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के प्रयासों की चौतरफा हो रही सराहना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा कानून व्यवस्था व अपराधों पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत समस्त पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों से पौड़ी व श्रीनगर शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जा चुके है। इसी क्रम में बी.ई.एल. द्वारा सी.एस.आर. योजना के तहत 1 करोड़, 1 लाख 60 हजार रूपये की लागत से 50 हाई क्वालिटी सी.सी.टी.वी. कैमरों के अधिष्ठापन का कार्य किया गया है। 5 मार्च को विधान सभा अध्यक्षा रितु खण्डूड़ी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में सी.सी.टी.वी कैमरों व आधुनिक कण्ट्रोल रूम का उद्धाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

गढ़वाल का द्वार कहा जाने वाला कोटद्वार एक घनी आबादी वाला व्यस्ततम शहर है। जहाँ पर हर दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ होती रहती है किन्तु आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत भी यह शहर अत्यन्त संवेदनशील है आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत इसकी संवेदनशीलता और भी बढ़ जाती है। कोटद्वार शहर की सीमा जनपद बिजनौर उ0प्र0 से लगी होने के कारण आपराधिक प्रवृति के लोग यहाँ आकर अपराध करने के पश्चात वापस चले जाते है जिन पर नजर रखना व उन्हें ट्रेस करना आसान नही होता है इन कैमरों के लगने से आम जन के साथ-साथ पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। पुलिस द्वारा जनपद सीमा पर नजर बनाये रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आपराधिक घटना के घटित होने पर अभियुक्तों को ट्रेस करने, संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाये रखने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में काफी मदद मिलेगी।

शहर में मुख्य स्थानों (जैसे हल्दूखाता चौराहा, बालासौड़ तिराहा, सिनेमा तिराहा, दुर्गापुरी चौक, मोटाढ़ाक चौराहा आदि) पर नये 41 फिक्स कैमरे लगे है इसके अलावा बस स्टेशन, झण्डाचौक व नजीबाबाद चौक पर 01-01 पीटी जेड़ कैमरा तथा कोटद्वार शहर में एन्ट्री करने वाले स्थानों जैसे कोड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली चैक पोस्ट व चिल्लरखाल बैरियर प्रत्येक में 02-02 (कुल-06) एएनपीआर (Automatic number-plate recognition) कैमरे लगे है यह सभी कैमरे कोतवाली कोटद्वार में बने आधुनिक कन्ट्रोल रूम से 24 घण्टे मॉनिटर किये जायेगें। पीटी जेड़ कैमरों से जूम कर बारीक से बारीक चीजों को स्पष्ट देखा जा सकता है वहीं एनपीआर कैमरों द्वारा वाहनों के नम्बर प्लेटों को ट्रेस कर उनकी सम्पूर्ण जानकारी की जा सकती है।

इन सीसीटीवी कैमरों द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों नजर रखने, अपराध घटित होने पर उनके सफल अनावरण करने में, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु लगाये गये हैं। शीघ्र ही इन कैमरों को “स्मार्ट और इंटेलिजेंट कमांड और कंट्रोल रूम” पौड़ी मुख्यालय से इन्टीग्रेट किया जायेगा जिससे पौड़ी से पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी।

Comments