Uttarnari header

उत्तराखण्ड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जनपदों के लिए सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि इन तीन घंटे में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार ,पौड़ी, तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ वहां अरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि तथा चौकीदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग में जताई है। 

मौसम विभाग ने नैनीताल उधम सिंह नगर एवं चंपावत जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाश जी बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि तथा तेज झोंकेदार हवाएं 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की बात कही है। मौसम विभाग ने आकाशी बिजली चमकने के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Comments