उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी में तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम जिसका नाम देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा गया है, उसका राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी द्वारा शुक्रवार दोपहर 12 बजे शिलान्यास किया गया। इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि इन दोनों प्रतिष्ठानों के बनने से पौड़ी नगर के पर्यटन को नयी गति मिलेगी। हिमालय की चोटियों के आश्चर्यजनक दृश्य के साथ दिखाई देने वाली सुंदर पर्वत श्रृंखला के साथ पौड़ी नगर की असाधारण भौगोलिक स्थिति इसे एक संयुक्त तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय के निर्माण के लिए एक आदर्श स्थल बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में, पौड़ी नगर अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन जाएगा। साथ ही कहा कि मैं आगे भी इसी प्रकार पौड़ी के विकास और जनता के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित रहूँगा।
बता दें, करीब 30 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस तारामंडल के निर्माण हेतु अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ जारी कर चुके हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने इस संबंध में पूर्व में ही प्रेस को साझा किये अपने बयान में बताया था कि पौड़ी में बनने जा रहा म्यूजियम और प्लेनेटोरियम की कुल लागत 30 करोड़ से भी अधिक हो सकती है। प्रथम चरण के लिए फिलहाल 4 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस पूरी योजना के लिए अनिल बलूनी सांसद निधि और अन्य माध्यमों से भी धनराशि जुटाएंगे। वर्तमान में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ जारी कर चुके हैं।