Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : जब भालू आया युवक के सामने तो हुआ कुछ ऐसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबर पढ़ने और सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। यहां बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चोरखिंडा तल्ला में जंगल में बकरी चुगा रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। वहीं युवक ने डरने के जगह हिम्मत दिखाई और भालू से भिड़ गया। जिसके बाद युवक ने पाठल से भालू पर कई वार किए और फिर मौका देखकर वहां से जान बचाकर भाग गया। हालांकि युवक हमले में घायल हो गया। जिसके बाद घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।

बता दें, पूर्व प्रधान रोशन सिंह ने बताया कि चोरखिंडा तल्ला निवासी यतीश कुमार (24) पुत्र बच्ची राम सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे गांव के समीप ही जंगल में बकरियां चुगने गया था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। पहले तो यतीश सकपका गया था। फिर उसने हिम्मत जुटाई और पाठल से भालू पर कई वर किए। जिसके बाद भालू ने उसे छोड़ दिया और इस बीच उसने शोर मचाकर घर की ओर भागना शुरू कर दिया। भालू के हमले में युवक घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी है।

Comments