उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त ("ड्रग्स फ्री देवभूमि") बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध व आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर 1. हरीश बिष्ट पुत्र स्व0 महिपाल सिंह, निवासी ग्राम वैडामल्ली, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल व 2. विकास पुत्र संजय सिंह, निवासी ग्राम गाडकीसेडिया, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल को वाहन संख्या UK15C 7826 में 30 किलो 400 ग्राम गांजे का परिवहन करते हुये नयार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सतपुली पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।