उत्तर नारी डेस्क
पुलभट्टा पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलभट्टा पुलिस उत्तराखंड की सीमा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। बाइक सवार ने पुलिस को देख वापस भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बलपूर्वक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। तलाशी पर उसके पास से 16 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी ने अपना नाम कृष्णा दास पुत्र नन्द गोपाल दास निवासी ठाकुरनगर खेडा ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।