उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉलीवुड तक का सफर तय कर और अब आईपीएल मैच में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहा है। बता दें, हम बात कर रहे है मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर शहर निवासी सोमांश सिंह डंगवाल की, जो इन दिनों आईपीएल मैच में कमेंट्री कर रहे हैं। आईपीएल मैचों में उनकी कमेंट्री से परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
रामनगर शहर के 'लिटिल चैम्प' 9 वर्षीय सोमांश डंगवाल आजकल आईपीएल में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। उन्हें आईपीएल में सभी टीमों के कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के साथ इंटरव्यू और मैदान में लाइव कमेंट्री करते हुए भी देखा जा रहा है। वे पहले से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित 'डांस दीवाने' शो में भी दिख चुके हैं। सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल वर्तमान में ‘सभासद’ हैं, जबकि उनकी मां कंचन डंगवाल एक कुशल गृहिणी हैं।
सोमांश के पिता ने बताया कि उनका बेटा लगातार अपने अभिनय से नई उपलब्धियां पा रहा है। बॉलीवुड में शो, फिल्में, धारावाहिक, एल्बम और विज्ञापन करने के बाद पहली बार सोमांश ने इंडिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है। सोमांश के साथ-साथ हम भी गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें उस दिन का इंतजार है, जिस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमांश को प्रदेश का बॉलीवुड चाइल्ड एंबेसडर बनाएंगे।