Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के तेजस तिवारी ने नोएडा ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटेड रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में मारी बाजी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कमी नहीं है। शिक्षा, कला, संगीत, एक्टिंग, खेल कूद से लेकर हर क्षेत्र में यहां के लोग देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। इस कड़ी में अब एक बार फिर से दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तेजस तिवारी ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। तेजस तिवारी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय नोएडा ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटेड रेपिड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-8 कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया है। 

बता दें, उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय द्वितीय नोएडा ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटेड रेपिड शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। जिसमें 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें हल्द्वानी के सुभाष नगर निवासी तेजस तिवारी ने अंडर-8 कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया है। वह इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने खेल की प्रतिभा से उत्तराखण्ड को गौरवान्वित कर चुके हैं। तेजस तिवारी उत्तराखण्ड के "यंगेस्ट चेस प्लेयर" और विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी का खिताब हासिल कर चुके है। अब एक बार फिर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, स्कूल और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। तेजस की इस उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश हैं। उत्तर नारी टीम की ओर से तेजस तिवारी को बधाई व शुभकामनाएं।


Comments