उत्तर नारी डेस्क
निदेशालय में फूलों के त्यौहार उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई को पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। लगातार 22वें दिन भी डायट डी एल एड प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना जारी रहा। धरने के बीच इन बेरोजगारों ने निदेशालय की देहली पर फूल रखकर लोकगीत "फूल देइ छम्मा देई" गाया एवं उत्तराखण्ड के विद्यालयों की खुशहाली की कामना की।
अपने घरों से दूर धरने पर बैठे इन प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बताया की विगत 11 मार्च को ही कैबिनेट में बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव पारित हो चुका है। फिर भी विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया। जिस कारण नौकरी की आस में धरने पर बैठे इन युवाओं में निराशा है। धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का समय भी नजदीक आ रहा है जिसके बाद राज्य में नई नियुक्ति के संबंध में सारे कार्य बाधित हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री द्वारा इन युवाओं को अनेकों बार आश्वासन मिले हैं लेकिन सरकार इन आश्वासनों को पूरा करेगी यही उम्मीद ये प्रशिक्षित बेरोजगार लगाए बैठे हैं।