उत्तर नारी डेस्क
चुनाव आयोग कल शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करेगा। ताजा जानकारी के मुताबिक शनिवार को 3 बजे इसको लेकर आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। लोक सभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार (कल 16 मार्च) को दोपहर 3 बजे किया जायेगा। इसके साथ ही पूरे देश में अचार संहिता भी लागू हो जायेगी।
बता दें एक दिन पहले ही दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति की गई है। चुनाव आयोग में शुक्रवार दोपहर दोनों नव नियुक्त आयुक्तों की मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान शनिवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।