Uttarnari header

ऊधम सिंह नगर : घास काटने गई वृद्ध महिला की पोती और पोते की नहाते समय डूबने से मौत

उत्तर नारी डेस्क


ऊधम सिंह नगर से एक दुःखद खबर सामने आयी है। जहां गौला नदी के तट पर घास काटने गई वृद्ध महिला की पोती और पोते की नहाते समय डूबने से मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार, बीते शनिवार सुबह करीब दस बजे सिरोलीकलां निवासी फरमुदन पत्नी लतीफ अहमद अपने पोते मो. साद (8) पुत्र मो. हनीफ खटीमा निवासी और पोती अनम (8) पिता शहजाद निवासी सिरोलीकलां, धेवते अरमान और अयान के साथ घास काटने गौला नदी के किनारे गई थी। फरमुदन घास काटने लगी थी कि इस दौरान चारों बच्चे नदी में नहाने लगे ओर करीब 12 फीट गहरा गड्ढा का अंदाजा नहीं सके ओर अनम और साद की डूबने से मौत हों गयी।

नदी किनारे खड़े अरमान और अयान ने भागकर दादी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शवों को नदी से निकाला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।




Comments