Uttarnari header

uttarnari

लोक सभा चुनाव के लिए UKD ने 4 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय उत्तराखण्ड क्रांति दल यानी यूकेडी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है। यूकेडी ने आज पांच लोकसभा सीट में से चार सीट यानी नैनीताल-उधमसिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है।

बता दें, आज बुधवार को उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने देहरादून कार्यालय से उम्मीदवारों की घोषणा की। यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा से मोहन सिंह असवाल, गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से शिव सिंह और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अर्जुन कुमार देव को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। टिहरी सीट को लेकर उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा से अपना प्रत्याशी ना उतारकर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को यूकेडी ने समर्थन दिया है। पूरण सिंह ने आगे कहा, दल पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूकेडी की बदौलत ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ है। ऐसे में चारों लोकसभा सीटों पर यूकेडी को जीत हासिल होगी।

Comments