उत्तर नारी डेस्क
भारत में क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 17वें संस्करण का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। इस दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड के 24 साल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज अनुज रावत ने IPL के पहले ही मैच में समां बांध दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंद पर 48 रन ठोक कर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में अनुज रावत ने 4 चौके और 3 छक्के मारे। यह देखकर उत्तराखण्ड के क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आए।
बता दें, आरसीबी की हालत एक समय बहुत खस्ता थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 11.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 78 रन ही बना सकी थी। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 150 रन भी नहीं बना पाएगा। लेकिन फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नैनीताल जिले के अनुज रावत ने शुरुआत में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए।अनुज ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 48 रन बना दिए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल है। अनुज और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रनों तक पहुंचाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। अनुज रावत ने शानदार पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर में अपने चयन को सही साबित कर दिया।