Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कितनी है YouTuber अनुराग डोभाल की कमाई

उत्तर नारी डेस्क 

सोशल मीडिया के मौजूदा समय में व्लॉगिंग कमाई का एक बेहतरीन जरिया बनकर सामने आया है। व्लॉगिंग के अलग-अलग रूप होते हैं जिनमें से एक मोटो व्लॉगिंग है। आजकल युवाओं में मोटो व्लॉगिंग बहुत फेमस है। यूट्यूब पर कई व्लॉगर्स आज अपने वीडियो के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है उत्तराखण्ड के अनुराग डोभाल उर्फ UK07 RIDER उर्फ बाबू भैया। उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से व्लॉगिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुराग डोभाल अपनी बेहतरीन बाइक और कार कलेक्शन की वजह से युवाओं में मशहूर हैं।

बता दें, जनवरी 2018 में उन्होंने अपना मोटोव्लागिंग करियर शुरू किया और आज उनकी मेहनत के फल स्वरुप उनके पास यूट्यूब चैनल पर 76.3 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सभी अड़चनों का सामना करते हुए अनुराग ने अपने सपनों को पूरा किया और अपने लिए एक ऐसी जिंदगी का निर्माण किया जो कई लोगों के लिए मात्र एक सपना होती है। अनुराग न केवल एक कामयाब यूट्यूबर और व्लॉगर हैं बल्कि इसके साथ ही साथ वह एक समाजसेवी भी हैं। वह बिग-बॉस के 17वें सीज़न में भी नजर आये थे। वहीं, अगर अनुराग डोभाल की आय की बात की जाये तो आप जानकर हैरान हो जाएंगे। अनुराग डोभाल का आय का एक बड़ा हिस्सा यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से आता है। उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह सलाना करीब 1 करोड़ की कमाई करते हैं और महीने में करीब 10 से 15 लाख कमाते हैं। अनुराग को लग्जरी बाइक का शौक है। उनके पास Ducati v4s, BMW GS310, और Kawasaki zx10r जैसी महंगी बाइक्स हैं। अनुराग अपनी ज्यादातर राइड्स केटीएम पर करते हैं। अनुराग के पास कई महंगी कार भी है।


राजधानी देहरादून के रहने वाले है अनुराग डोभाल

"बाबू भैया" का वास्तविक नाम अनुराग डोभाल है। जो कि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से आते है। वो युवाओं के बीच काफ़ी फेमस हैं। अनुराग डोभाल का यूट्यूब चैनल ‘द यूके 07 राइडर’ के नाम से है। जिस पर 76.3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं जबकि इंस्टाग्राम में 7.9 मिलियन फॉलोअर हैं। वह एक मोटो-ब्लॉगर है। जो दुनिया भर में अपनी बाइक्स के साथ ट्रेवल करते है और अपने प्रसंशको के बीच जाना पसंद करते हैं। 

जानकारी अनुसार, अनुराग डोभाल ने मोटो-ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर वर्ष 2017 में प्रारंभ किया था। अनुराग डोभाल का मूल गांव कुलणा (नई-टिहरी) है। अनुराग डोभाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा, नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के प्रसिद्ध स्कूल डी.डी.एच.ए. और श्री गुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है। डी.ए.वी. देहरादून से स्नातक करने के बाद अनुराग ने 31 दिसंबर, वर्ष 2017 को मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर, के.टी.एम. बाइक से प्रारंभ किया था। बाबू भैया का वर्तमान निवास अठूरवाला देहरादून में है। अनुराग डोभाल एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। अनुराग डोभाल के पिता जगदम्बा प्रसाद डोभाल एक कॉलेज शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और उनकी माँ अतुल डोभाल, अपने घर को शान से संभालती थीं। अनुराग के परिवार में उनके भाई, अनुज और उनकी बहन भव्या डोभाल शामिल हैं।

Comments