Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ड्रीम 11 में टीम बनाकर मोहित बृजवासी बना लखपति

 उत्तर नारी डेस्क 

आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग लखपति, करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में नैनीताल जिले के भीमताल के नाैकुचियाताल के रहने वाले मोहित बृजवासी ने भी अपनी किस्मत आजमाई। जहां मैच खत्म होने के बाद उनकी किस्मत चमक गयी और वह रातों रात लखपति बन गये। जिससे उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। 

बता दें, मोहित बृजवासी की नौकुचियाताल में एक छोटी सी दुकान है। जिसे चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मोहित ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आयोजित हुए वनडे मैच की अपनी टीम फैंटेसी क्रिकेट टीम ड्रीम 11 पर बनाई थी। उनकी बनाई इस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल मोहित को 1048.5 अंक दिलाए बल्कि वह नंबर दो की रैंक हासिल करने में भी कामयाब रहे और इसके साथ ही उन्होंने 7 लाख सात हजार चार सौ अड़तालीस रूपए की धनराशि भी जीत ली।

Comments