उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड मे फ़िर एक बार मौसम करवट बदलने वाला है। बदलते मौसम पर मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में निचले क्षेत्रों में गर्म हवाएं और सूरज की तपिश बढ़ी है। होली से कुछ दिन पहले कई क्षेत्रों में हुई हलकी बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम कुछ दिनों तक ठंडा बना रहेगा लेकिन बारिश के अगले ही दिन मौसम दोबारा अपने सामान्य रूप में आ गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में हलकी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की बात भी कही जा रही है। अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग का यह अनुमान मौसम की एक और करवट की तरफ इशारा कर रहा है।