Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की एंजेल पुनेड़ा ने ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता जीता पदक

उत्तर नारी डेस्क 


बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। उत्तराखण्ड में होनहार बेटियों की कमी नहीं है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले में रहने वाली बेटी एंजेल पुनेड़ा ने ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रजत पदक हासिल किया है। एंजेल की इस सफलता से जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। 

बीते बुधवार जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप सिंह बिष्ट ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु में ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में एंजेल द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया गया है। एंजेल पुनेड़ा ने अपनी जोड़ीदार, देहरादून की आन्या बिष्ट के साथ बेंगलुरु में आयोजित इस प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया और पदक जीता।

बता दें, एंजेल पुनेड़ा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली है। वह वर्तमान में प्रशिक्षक दीपांक वर्मा व भूपेश बिष्ट के अधीन प्रशिक्षण ले रही हैं। एंजल इससे पहले भी अंडर -14, 17 में कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक स्वामी वीरेन्द्रानन्द, जीएस बुदियाल, भूपेश पंत, नितिन गर्खाल, शंकर खर्कवाल, शेखर पुनेड़ा, महेंद्र सिंह लुंठी, ललित पंत, कैलाश भट्ट आदि एंजेल की इस सफलता में उन्हें बधाइयां दी है।

Comments