उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली रुड़की से गस्त पर निकले कांस्टेबल प्रदीप भंडारी व होमगार्ड महक सिंह का सामना ढडेरा स्थित इंडियन एटीएम में एटीएम तोड़कर कर पैसे चोरी का प्रयास कर रहे दो बदमाशों से हुआ।
दोनो बदमाशों से गुत्थम गुत्था होने पर साहस का परिचय देते हुए दोनो कर्मियों ने तमंचा लिए बदमाशों पर काबू पाया। बैकअप के लिए कोतवाली से सरकारी वाहन लेकर अन्य पुलिस कर्मियों संग मौके पर पहुंचे SI सूरज शर्मा देशी तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व आलानकब सहित दोनों बदमाशों को कोतवाली लेकर आए।
साहस दिखाने पर दोनों जवानों की उच्चाधिकारियों, समाचारपत्र एवं आमजनमानस ने हौसलाअफजाई की।
विवरण आरोपी-
1- रोशन पुत्र मकमूल निवासी मच्छर हेड़ी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- वसीम पुत्र कयूम निवासी उपरोक्त