उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा के दम पर चारों ओर छाई हुई है। अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ा ही रही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरन्वित होने का अवसर प्रदान कर रही है। आज हम राज्य की ऐसे ही बेटी के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर लिया है।
आपको बता दें, उत्तराखण्ड के जिला बागेश्वर के किलपरा कपकोट की निवासी भूमिका बसेड़ा ने हरियाणा, रोहतक में आयोजित हुई खेलो इंडिया आरईसी कंबाइन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। पहाड़ों के सामर्थ्य का परिचय देते हुए भूमिका ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। इस पूरी प्रतियोगिता में भूमिका अपनी तकनीक पर टिकी रही और कई मुक्केबाज़ों को उत्तराखण्ड का दमखम भी दिखाया।
भूमिका ने इस प्रतियोगिता में 52 से 55 किलोभार वर्ग में प्रतिभाग किया था। शुरूआती मुकाबलों में जीत हासिल कर भूमिका अपनी लय प्राप्त कर चुकी थी। भूमिका का सामना जब फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की खिलाड़ी से हुआ तो भी भूमिका के शानदार प्रदर्शन के चलते एक और स्वर्ण पदक उत्तराखण्ड के नाम लिख दिया गया। इससे पहले नोएडा में आयोजित हुई तीसरी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में भी भूमिका रजत पदक हासिल कर चुकी हैं।
वहीं, भूमिका ने अपनी इस उपलब्धि के बाद अपने कोच के प्रशिक्षण और माता-पिता के समर्थन को सारा श्रेय दिया है।