उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 01-04-2024 को वादी निवासी ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून ने थाना राजपुर पर तहरीर दी कि वह घूमने के लिये पुरकुल आए थे, उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पल्सर नंबर UK07DT0340 को चंद्रोटी पुल के पास खड़ी थी, वापस आने पर नहीं मिली, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। सूचना पर थाना राजपुर पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
दिनांक 02-04-2024 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल को बाला सुंदरी मंदिर के पास, कैनाल रोड से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- राहुल पुत्र कांटा लाल निवासी सेतसपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, उम्र 23 वर्ष।