Uttarnari header

uttarnari

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

उत्तर नारी डेस्क  

आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बीते रविवार (1 अप्रैल) विशाखापटनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 20 रनों से हराकर पहली जीत हासिल कर ली, लेकिन डीसी के कप्तान ऋषभ पंत पर लाख रुपये का जुर्माना लग गया। दरअसल चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चूंकि इस सीजन टीम का आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला अपराध था इसलिए पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा गया है। 

बता दें, ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में दूसरे कप्‍तान बन गए हैं, जिन पर आईपीएल की आचार संहिंता के उल्‍लंघन के कारण जुर्माना लगा है। इससे पहले गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल इसका शिकार हो चुके हैं। बीते मंगलवार (26 मार्च) गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला था, जिसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भी धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। वहीं, उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्‍तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के अन्‍य सदस्‍यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। अगर टीम से तीसरी बार गलती हुई तो कप्‍तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा। वहीं अन्‍य टीम सदस्‍यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

Comments