Uttarnari header

uttarnari

आम जनमानस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करती दून पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरूक करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक तौर पर करने के लिए उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में जनपद के नगर व देहात के सभी थानों पर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूलों और पोलिंग बूथों पर "चुनाव का पर्व, देश का गर्व" थीम पर लोगो को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा है, साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में उनसे अपना योगदान देने की अपील की जा रही है।  

उक्त कार्यक्रमों के दौरान आम जनमानस द्वारा भी अपने वोट के महत्व को समझते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने का भरोसा दिलाया गया, साथ ही विभिन्न थानों में मतदाता जागरूकता हेतु लगाये गये फ्लैक्सी बोर्ड  "ONE VOTE MATTER A LOT" के साथ फोटो भी खिंचवाई गयी।

Comments