उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है।
1️⃣- थाना सेलाकुई
07 किलो 25 ग्राम अवैध गाँजे के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ़्तार
अभियुक्त बिहार से अवैध गांजे की खेप लेकर पहुँचे थे देहरादून
इडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्र थे अभियुक्तों के टारगेट
नाम पता अभियुक्तगण
1- आशीष कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद यादव निवासी चंदन पट्टी, थाना गमरिया, जिला मधेपुरा, बिहार हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, उम्र 24 वर्ष ।
2- दीपक कुमार पुत्र राम सिंह निवासी सिंघनीवाला, थाना सहसपुर उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
07 किलो 25 ग्राम अवैध गांजा ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख 75 हज़ार रू0 )
2️⃣- थाना प्रेमनगर
(1)- 06 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीज
अभियुक्त- अमनदीप पुत्र गुरमीत सिंह निवासी 180 गुरु रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष
(2)- दिनांक 03/04.04.2024 की देर रात्री चैकिंग के दौरान झाझरा क्षेत्र में बालाजी मन्दिर के पास पुलिस द्वारा फारच्यूनर कार सवार 02 व्यक्तियों से 03 लाख रूपये की नकदी बरामद की गई,
3️⃣- थाना रायपुर
07 ग्राम स्मैक तथा 60 पव्वे देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
(1) दिनांक 03.04.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव काम्बोज को 07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- गौरव काम्बोज पुत्र अनिल काम्बोज निवासी ब्रह्मावाला खाला प्रोविजन स्टोर रायपुर देहरादून, उम्र- 38 वर्ष
(2) दिनांक 03-04-2024 को रायपुर क्षेत्र में केवल विहार से चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 60 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- दिनकर कर्णवाल पुत्र नरेश कर्णवाल, निवासी अम्बेडकर कालोनी, नालापानी डालनवाला देहरादून, उम्र-30 वर्ष
4️⃣- थाना विकासनगर
अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 3/4/2024 की रात्रि अभियुक्त वैभव डंग पुत्र स्व0 गौरव डंग को स्थान सहारनपुर बस अड्डा विकासनगर से 01 अवैध तमंचे मय वाहन UP 07F 1924 मारुति कार 800 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- वैभव डंग पुत्र स्व0 गौरव डंग निवासी गुरुद्वारा गली विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
5️⃣- कोतवाली डोईवाला
250 नशीले कैप्सूल व 650 नशीली गोली तथा नशीले कैप्सूल व गोली बेचकर कमाए 63105/- के साथ दंपति गिरफ्तार
ग्राम कुडकावाला पर आकस्मिक चैकिग के दौरान अभियुक्त अश्वनी तथा अभियुक्ता-संदीप कौर से 250 कैप्सूल DICYCLOMINE TRAMODAL (कुल वजन 155 ग्राम ) तथा 650 गोली (टेबलेट) (कुल वजन 84.5 ग्राम) बरामद होने पर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण
1-अश्वनी पुत्र श्री सुमेर चन्द निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष तथा अभियुक्ता
2-संदीप कौर पत्नी अश्वनी निवासी कुडकावाला डोईवाला देहरादून उम्र- 30 वर्ष