उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भले ही लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान सम्पन्न हो चुका है, लेकिन विपक्ष के नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें, पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। हाल ही में अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से अनुकृति गुसाईं के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।
बता दें, आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनुकृति गुसाईं, उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनुकृति गुसाईं ने कहा कि विकसित उत्तराखण्ड का जो सपना उन्होंने देखा था, उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही इस सपने को पूरा किया जा सकता है।