उत्तर नारी डेस्क
UPSC परीक्षा का वर्ष 2023 का सिविल सेवा का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। जिसके चलते इस परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, अपने शानदार कार्यकाल को पूरा करने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। उन्हें 178 वी रैंक मिली है।
बता दें, करीब दो वर्षों की कठिन तैयारी में ही कुहू गर्ग ने यह स्थान हासिल कर लिया है। कुहू गर्ग इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। कुहू ने कई अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई है।
कुहू के पिता अशोक कुमार उत्तराखण्ड कैडर के आईपीएस अफसर रह चुके हैं। जिन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस के 11वें महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। पिता की तरह ही कुहू ने खेलों के साथ-साथ शिक्षा में भी ध्यान लगाकर उत्तराखण्ड के नाम एक और सफलता जोड़ दी है।
IPS रह चुके पिता अपनी बेटी को भी IPS बनते देख खुश होने के साथ-साथ वे कुहू की मेहनत और दृढ़निश्चय की सराहना भी करते हैं।