उत्तर नारी डेस्क
स्कॉलर्स एकेडमी एवं राणा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित मिस्टर मिस और मिसेज कोटद्वार 2024 के ऑडिशंस मीराकी रेस्टोरेंट में आयोजित किए गए, जिसमें कोटद्वार गढ़वाल के विभिन्न युवक युवतियों एवं मिसेज ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूरज राणा ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और यहां से चुनके प्रतिभागी फाइनल में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर आयोजन समिति के जज की भूमिका में सूरज राणा, अंकिता असवाल, ऋषभ पोखरियाल, तरुण जदली मौजूद थे। साथ ही तरुण ईस्टवाल, देवराज डबराल,भास्कर प्रजापति, अंशुल बिष्ट, विवेक भट्ट, मोहित सजवान, मोहित ने भी अहम भूमिका निभाई।