Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : अभिनेता अनुपम खेर ने बच्चों को अपनी मां दुलारी द्वारा बनाए गए स्वेटर बांटे

उत्तर नारी डेस्क 


बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इस इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों के बीच हमेशा बने हुए हैं। साथ ही उन्हें एक लेखक के रूप में भी जाना जाता है। अपने बीजी शेड्यूल में भी एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए अपनी पर्सनल लाइफ की खबरों को शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने बच्चों को अपनी मां दुलारी द्वारा प्यार से बनाए गए स्वेटर बांटे। वीडियो में उन्होंने बच्चों से गर्म कपड़ों के लिए मां दुलारी को धन्यवाद देने का आग्रह किया। 

बता दें, अनुपम खेर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें वह बच्चों के साथ अपनी माँ दुलारी को स्वेटरों के लिए धन्यवाद करते नजर आ रहे है। गौर हो कि, अनुपम खेर ने लैंसडाउन में "तन्वी द ग्रेट" की शूटिंग के दौरान बच्चों को स्वेटर पहुंचाने में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए वीडियो को साझा किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि स्वेटर उन बच्चों तक पहुंच गए है जिन्हें इसकी आवश्यकता है।



Comments