उत्तर नारी डेस्क
गर्मियों का मौसम आते ही जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पर्यटकों/श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक होता है और पर्यटक/श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान के लिये जाते हैं, लेकिन जानकारी का अभाव व नदी की गहराई/वेग का सही अनुमान न होने के कारण पर्यटक/श्रद्धालु ऐसे स्थानों पर नहाने के लिये चले जाते हैं जहाँ पर्यटकों/श्रद्धालुओं की गंगा नदी में डूबने की सम्भावनायें अधिक रहती हैं।
जिसके दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने के साथ-साथ पत्थरों पर चेतावनी लेख लिखकर आमजन को सतर्क किया जा रहा है साथ ही जल पुलिस द्वारा गंगा नदी किनारे डूबने वाले सम्भावित स्थानों पर लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्समेंट कर आमजन को चिन्हित घाटों पर चेन पकड़ कर सावधानी पूर्वक स्नान करने हेतु बताया जा रहा है। इसके साथ ही गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु भी बताया जा रहा है व नियमों का पालन न करने पर कठोर कर्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।