Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : SSP ने सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर घायलों को बचाने वाले 6 व्यक्तियों को गुड समेरिटन स्कीम के तहत किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 


पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की "गुड समेरिटन" स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या अन्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। आज 3 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा निम्न व्यक्तियों को "गुड समेरिटन" से सम्मानित किया गया।

1. गुरप्रीत सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी-अमृतसर, पंजाब। 

2. शुशांत शर्मा पुत्र रेवती रमन, निवासी-गांव बनाला, पोस्ट-ओथ, जिला-मण्डी, हिमांचल प्रदेश।

3. नरेश पाल पुत्र स्व0 खजान सिंह, निवासी- चीला कालोनी, पौड़ी गढवाल 

4. भारत सिंह रावत पुत्र चतर सिंह, निवासी-सोल्या, लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल।

5. अनुपम सिंह पुत्र मनोज सिंह, निवासी-सौल्या, लैन्सडाउन  जनपद पौड़ी गढ़वाल।

6. राकेश बौठियाल पुत्र धर्मानन्द बौठियाल, निवासी-देवाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की नागरिकों से अपीलः-

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।

Comments