Uttarnari header

uttarnari

ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत लावारिस बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में लगातार मदद करती पौड़ी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 


गरीबी, अज्ञानता या अच्छा संरक्षक ना होने के कारण स्कूल के दरवाजे से अपना मुख मोड़ रहे 21 बच्चों का ऑपरेशन मुक्ति टीम ने विभिन्न स्कूलों में कराया दाखिला, अब अच्छी शिक्षा के साथ-साथ होगा बच्चों का भविष्य उज्जवल।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जनपद में कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चे जो या तो गरीबी, अज्ञानता या अच्छा संरक्षक ना होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे थे उन्हें ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा पूर्व में चिन्हित किया गया था अब इन चिन्हित बच्चों में से 21 बच्चों का ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया गया। बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाने पर परिजनों एवं अध्यापकों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति मुहिम का प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

Comments