Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रशांत भट्ट ने यूट्यूब से पढ़ाई कर उत्तीर्ण की NDA परीक्षा, सेना में बनें अफसर

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों के बावजूद सिविल सेवा, सेना सहित सभी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं, और अपनी मेहनत की बदौलत नाम कमा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाले प्रशांत भट्ट की, जिसने मात्र 19 साल की उम्र में यूट्यूब से सेल्फ स्टडी कर एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

बता दें, प्रशांत मूल रूप से चमोली जिले के कुंड डुंगरा, स्वर्का पट्टी कपीरी, पोस्ट ऑफिस नौली, तहसील कर्णप्रयाग के निवासी हैं लेकिन वर्षों पहले उनके पिता रोजगार की तलाश में अपने परिवार के साथ वह ऋषिकेश चले गए थे। प्रशांत की मां शकुंतला देवी एम्स ऋषिकेश में गार्ड की नौकरी करती हैं, जबकि पिता जेपी भट्ट एम्स ऋषिकेश में ही पीआरओ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। यहीं से उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत कक्षा 12वीं से एनडीए की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। परंतु 3 प्रयासों में वह असफल रहे, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपने चौथे प्रयास में एनडीए के परीक्षा परिणामों में 303वीं रैंक हासिल की है।

प्रशांत बताते हैं कि पहले उन्होंने कुछ महीने कोचिंग भी ली थी, लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया और घर में रहकर यूट्यूब से पढ़ाई की। वह जल्द प्रशिक्षण के लिए खड़कवासला, पुणे जाएंगे जिसके बाद वह एक साल की ट्रेनिंग आईएमए देहरादून में करेंगे।

Comments