उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी अब जल्द ही खत्म होने को है। उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कुछ ही समय में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर सकता है। यहां उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है, ऐसे में अब जल्द ही नतीजे जारी कर दिये जायेंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी इस बारे में पक्की तारीख की घोषणा नहीं की है पर अनुमान के मुताबिक रिजल्ट इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में रिलीज हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक 27 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ था। 15 दिन में शत-प्रतिशत मूल्यांकन के बाद अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर है। वहीं, उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षकों की तैनाती की गई थी।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर।
यहां आपको दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट का लिंक दिखेगा, ऐसा नतीजे जारी होने के बाद होगा। आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें जैसे रोल नंबर, कैप्चा कोड और दूसरे डिटेल।
अब Get Result पर क्लिक कर दे। ऐसा करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।