उत्तर नारी डेस्क
आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग लखपति, करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे।
वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 से कई लोग लखपति और करोड़पति बन चुके है। वहीं, अब रूद्रप्रयाग जिले में तहसील ऊखीमठ के दैडा गांव निवासी रिंकू नेगी ने भी ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमाई। जहां मैच खत्म होने के बाद उनकी किस्मत चमक गयी और वह रातोंरात करोड़ पति बन गये। रिंकू नेगी ने ड्रीम 11 में 2 करोड़ रूपए जीत लिए हैं। जिससे उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, रिंकू ने CSK और KKR के बीच खेले गए मैच में टीम बनाई, जिसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त कर 2 करोड़ की धनराशि जीत ली। उनकी इस उपलब्धि पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।